Gunjan Kamal

Add To collaction

यादों के झरोखों से " पास होकर भी जिंदगी की जंग हार गया "

दोस्तों ! आज एक दुखद  बात जो मेरे यादों के झरोखों में आज भी ताजा है, वह लेकर आई हूॅं। कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने जीवन में  जी - तोड़ मेहनत की बदौलत सफलता तों हासिल कर लेते हैं  लेकिन इस सफलता को देखने के लिए  वह इस दुनिया में नहीं रहते ।


दोस्तों!   65वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के मेंस का परिणाम  जब आया इसमें भोजपुर जिले के बैसाडीह के रहने वाले विजय शंकर उपाध्याय के इंजीनियर बेटे अविनाश कुमार ने भी सफलता हासिल की थी लेकिन वह इस सफलता को देखने से पहले ही अपने प्रियजनों को छोड़ कर जा चुका था और इसकी वजह कोरोना महामारी थी ,  इस कोरोना ने अविनाश की जिंदगी २४ जून को छीन ली थी। 

दोस्तों !  महज़ ३० साल का अविनाश   परीक्षा में तो पास हो गया था लेकिन जिंदगी की जंग हार गया था, जब  वह  इंजीनियरिंग पढ़ रहा था तभी उसे  नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उसने उस नौकरी को करने से इंकार कर दिया और बीपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया वहीं पर मुखर्जी नगर में रहते हुए वह कोरोना से संक्रमित हो गया और लगभग एक-डेढ़ महीने तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद अविनाश की मौत हो गई

दोस्तों ! इस कोरोना ने  एक मेहनती लड़के की ऑखो द्वारा देखें सपने को पूरा होने से पहले ही इसे छीन लिया था,  जब उसकी मौत के बाद उसकी परीक्षा का परिणाम आया और उसमें वह सफल हुआ था उसे सुनने के बाद अविनाश के माता-पिता का रो - रो कर बुरा हाल था उसके माता-पिता क्या  इस दुनिया के कोई भी माता-पिता हों वह अपने रहते अपनी संतान को मौत के मुॅंह में चलें जाने का दर्द सहन नहीं करना चाहते हैं । इस दर्द से बड़ा दर्द उनके लिए कोई और दर्द नहीं हो सकता है हर ‌कोई जानता है कि आज नहीं तो कल  मृत्यु आनी ही हैं लेकिन अपने सामने कोई भी माता-पिता अपनी संतान को मृत्यु की गोद में सोते हुए नहीं देख सकते हैं

दोस्तों ! इस कोराना नामक महामारी  जो बिन बुलाए मेहमान की तरह हम सभी के जीवन में अचानक से आ जाने से  हम सबका जीवन अस्त - व्यस्त तो हो ही गया था । इस  महामारी ने दुनियां भर के असंख्य लोगों को सिवाए दुख और ऑंसू ही दिए थे। शुक्र है कि हमारे भारत में इसे वैक्सीन से रोक लिया गया लेकिन फिर भी जाने से पहले इसने तांडव मचाकर भूचाल ला तो दिया हथा। आज आप सभी को उन दिनों की बातें बताते हुए ऑंखें भर रही है, अब  चलती हूॅं ! फुर्सत मिली तों फिर से मिलने आऊंगी तब तक के लिए 👇


          🙏🏻🙏🏻🙏🏻" बाय "   🙏🏻🙏🏻🙏🏻


" गुॅंजन कमल " 💗💞💓

   20
6 Comments

Pranali shrivastava

10-Dec-2022 09:18 PM

शानदार

Reply

Prbhat kumar

07-Dec-2022 11:16 AM

यथार्थ चित्रण

Reply

Varsha_Upadhyay

06-Dec-2022 08:00 PM

बहुत खूब

Reply